Kashmir Files: कश्मीर की सच्ची कहानियों पर बनी फिल्म “कश्मीर फाइल्स” के दिल्ली में रखे विशेष शो को देखने के बाद लोगों के रोंगेटे खड़े हो गए। इस फिल्म में कश्मीर पंडितों और हिंदुओं के हत्याकांड को दिखाया गया है। जिसके बाद लाखों हिंदु कश्मीरियों को घाटी से अपना घर और कारोबार सबकुछ छोड़कर रातों रात भागना पड़ा था।
दिल्ली में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद मशहूर आर्टिस्ट मालिनी अवस्थी ने कहा कि आतंकवादियों को हीरो बनाकर जहरीला नरेटिव स्थापित करने वाले बॉलीवुड ने जानबूझकर कभी कश्मीर का सच नहीं दिखाया। वो सच विवेक अग्निहोत्री सामने लेकर आए हैं। भारत के हर व्यक्ति को ये फिल्म देखनी चाहिए। सपरिवार देखनी चाहिए। अभी देखकर उठी हूं और आंखें नम हैं।
वरिष्ठ पत्रकार रिचा अनिरुद्ध ने फिल्म की स्पेशन स्क्रीनिंग का एक फोटो डालकर लिखा है कि इस फिल्म ने मुझे अंदर तक हिला दिया है। ये कहानी तो बतानी चाहिए थी, उन्होंने इस फिल्म के लिए विवेक अग्निहोत्री को धन्यवाद भी दिया।
कश्मीर के इस नरसंहार के बीच जिंदा बचकर घाटी से निकलने वाली मशहूर लेखिका मधु किश्वर ने लिखा कि शारदा के रोल में भाषा सुंबली ने इस करेक्टर को जिया है। भाषा के शारदा वाले रोल को देखकर कई सालों तक दर्शक उसको भूल नहीं पाएंगे।
मशहूर पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने लिखा कि एक दौर था जब भारत की हर दूसरी फिल्म कश्मीर में शूट होती थी, लेकिन कश्मीर में हिंदुओं के नरसंहार और पलायन के बाद बॉलीवुड कश्मीर को भूल गया। जिस बॉलीवुड ने अपनी कई प्रेम कहानियां कश्मीर से सुनाई, उसी बॉलीवुड ने कश्मीर के दर्द की कहानी को कहना भी उचित नहीं समझा। उन्होंने इस फिल्म को बनाने के लिए डारेक्टर विवेक अग्निहोत्री का धन्यवाद भी किया।