Munnavar Rana: अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए पहचाने जाने वाले विवादित शायर मुन्नवर राणा को लेकर हर कोई जानना चाह रहा है कि क्या वो उत्तर प्रदेश से शिफ्ट कर रहे हैं। हालांकि मुन्नवर राणा ने किसी से भी बात करे से इंकार कर कर दिया है, कहा जा रहा है कि एग्जिट पोल के बाद से ही उनकी तबीयत खराब है और वो अपने घर में रहकर इलाज करवा रहे हैं। मुन्नवर राणा ने कहा था कि अगर दोबारा योगी आएंगे तो वो यूपी छोड़ देंगे। लिहाजा योगी के दोबारा सत्ता में आने के बाद अब सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि यूपी कब छोड़ोंगे।
वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने नाजनीन बलोच के ट्विट को शेयर करते हुए उसपर लिखा है कि मन्नवर राणा जी यूपी छोड़ने की तैयारी में? इसी तरह एक अन्य सोशल मीडिया एक्टिविस्ट शेफाली वैद्या ने पूछा है कि मुन्नवर राणा उत्तर प्रदेश कब छोड़ेंगे। दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर अक्सर टिप्पणियां करने वाले मुन्नवर राणा ने कहा था कि अगर योगी दोबारा उत्तर प्रदेश में आते हैं तो वो कोलकाता या फिर दिल्ली में शिफ्ट हो जाएंगे। ख़ास बात ये है कि राणा की बेटी सुमैय्या राणा समाजवादी पार्टी में प्रवक्ता हैं।