NDTV Congress story: पांच राज्यों के चुनावों में बेहद बुरी तरह से हारने के बाद दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी से पहले गांधी परिवार के इस्तीफा देने की ख़बरों को खुद कांग्रेस प्रवक्ता ने ही फेक न्यूज घोषित कर दिया है। पंजाब में कांग्रेस की हार और केजरीवाल के दिल्ली के साथ साथ पंजाब में काबिज होने के बाद से ही एनडीटीवी आम आदमी पार्टी से संबंधित ख़बरें बहुत ज्य़ादा दिखा रहा है। माना जा रहा है, गांधी परिवार के इस्तीफे की ख़बर से भी कांग्रेस के कार्यकर्ता गुजरात और अन्य राज्यों में आम आदमी पार्टी को विकल्प के तौर पर देखने लगेंगे।
कांग्रेस कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया पर लिखा कि NDTV की खबर झुठी है। यह पहली बार है कि कांग्रेस एनडीटीवी के खिलाफ खुलकर कुछ कह रही है।
दरअसल NDTV पर अक्सर बीजेपी के खिलाफ और कांग्रेस का पक्ष लेने का आरोप लगता रहता है, ख़ासकर रविश कुमार और श्रीनिवासन जैन बीजेपी को लेकर टीवी चैनल पर अपना एजेंडा थोपते रहते हैं। इससे पहले भी अक्सर बीजेपी के खिलाफ और चुनावों में झुठी ख़बरों को फैलाने के आरोप इस चैनल पर लगते रहे हैं। लेकिन इस बार खुद कांग्रेस ने ही सामने आकर इस चैनल की विश्वसनीयता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।
एनडीटीवी ने कल ख़बर चलाई थी कि कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुए गांधी परिवार सीडब्लूसी की बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा इस्तीफे की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि इसके बाद कांग्रेस ने खुद ही इस ख़बर को फेक न्यूज घोषित कर दिया था। कांग्रेस की चुनावों में बुरी हालत और आम आदमी पार्टी के पंजाब में जितने के बाद एनडीटीवी आजकल कांग्रेस की बजाए अरविंद केजरीवाल पर ज्य़ादा ख़बरें दिखाने लगा है। पंजाब में कांग्रेस के बुरी तरह से हारने और आम आदमी पार्टी के जीतने के बाद से ही एनडीटीवी अरविंद केजरीवाल को ख़ास तवज्जों दे रहा है।