TheKashmirFiles: कश्मीर में हिंदुओं को मारकर, बहु बेटियों से बलात्कार कर और बंदुक के दम पर कश्मीर घाटी से भगाने की सच्ची घटना पर बनी “द कश्मीर फाइल्स” ने पहले ही दिन 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। दुनियाभर में इस फिल्म को देखने के लिए लोग उमड़ रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर के बाद खुले सिनेमा हॉल्स में फिल्म देखने के लिए लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं।
इस दौरान खुद प्रधानमंत्री मोदी ने TheKashmirFiles की टीम के साथ मुलाकात की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल, निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी से मुलाकात की है।
फिल्म को देखने के लिए लोग भारी भीड़ में सिनेमा हॉल में जा रहे हैं। इंदौर में तो बड़ी संख्या में लोग जुलुस की शक्ल में फिल्म देखने के लिए नारे लगाते हुए फिल्म देखने पहुंचे। विदेशों में भी ये फिल्म काफी लोकप्रिय हो रही है। आस्ट्रेलिया में एक फिल्म देखने के बाद एक कश्मीरी महिला को रोते हुए अपनी कहानी बताते हुए दिखाया गया है।
सुबह 6:30 बजे का शो
राधे राधे और गंगुबाई काठीबाडी को मिली ज्य़ादा स्क्रीन के बावजूद भी रविवार को द कश्मीर फाइल्स की पूरी बुकिंग फुल हो चुकी है। हालत ये है कि लोगों की भारी मांग को देखते हुए स्क्रीन की कमी के कारण सुबह 6:30 का शो भी शुरु किया गया है, ताकि लोग फिल्म को देख सकें। पहले हफ्ते में दिनों को देखते हुए अगले कुछ दिनों में फिल्म की स्क्रीन बढ़ने की संभावना भी हो गई है।