Yogi Adityanath in Delhi: होली के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे योगी आदित्यनाथ

Yogi Adityanath in Delhi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नए मुख्यमंत्री (New Chief Minister) के तौर पर योगी आदित्यनाथ होली के बाद शपथ ले सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार दिल्ली (Delhi) में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। ताकि सरकार के गठन में किन लोगों को शामिल करना है, इस बारे में चर्चा कर ली जाए।

दरअसल बीजेपी (BJP) ने उत्तर प्रदेश के चुनावों में जो प्रदर्शन किया वो कई मामलों में एतिहासिक है। साथ ही ये चुनाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चेहरे के साथ बीजेपी ने लड़ा था। जिसमें पार्टी का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा है। अब सरकार के गठन के लिए चर्चा को लेकर योगी आदित्यनाथ दिल्ली आए हैं, ताकि किन विधायकों को मंत्री बनाया जाना है, उनके बारे में केंद्रीय संगठन से चर्चा कर ली जाए।

दरअसल इस बार चुनाव में कई विधायक चुनाव हार गए हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री रहे केशव प्रसाद मौर्या भी हार गए हैं। जबकि आईपीएस अधिकारी राजकेश्वर सिंह और असीम अरुण चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे हैं। ऐसे में मंत्रीमंडल में किस तरह का संतुलन रखना है। इसपर बात की जाएगी। योगी आदित्यनाथ दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *