Congress CWC meeting: बीजेपी के साथ साथ अब कांग्रेस ने आप को भी दुश्मन नंबर वन माना

Congress CWC meeting: कांग्रेस ने अब बीजेपी (BJP) के साथ साथ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को भी अपनी प्रमुख विरोधी पार्टी मान लिया है। आम आदमी पार्टी के हाथों दिल्ली के बाद पंजाब भी गंवाने वाली कांग्रेस की बैठक में केजरीवाल की पार्टी को लेकर ये माना गया कि कांग्रेस उसपर अटैकिंग मोड में रहेगी।

दरअसल सीड्ब्लूसी की बैठक में गांधी परिवार के नेतृत्व के साथ साथ आम आदमी पार्टी पर भी लंबी चर्चा हुई है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने कहा कि आप जिस तरह की जुमलेबाजी कर रही है, उसको रोका जाना चाहिए। आनंद शर्मा ने भी कहा कि कांग्रेस एक बड़े खतरे का सामना कर रही है क्योंकि विपक्ष धीरे धीरे सिकुड़ रहा है। हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी के चुनाव लड़ने पर शर्मा ने कहा कि पार्टी को 2024 के आम चुनावों और अन्य आगामी चुनावों के लिए एक रणनीति तैयार करनी चाहिए।

एक बार फिर सोनिया गांधी ने की इस्तीफे की पेशकश

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पांच राज्यों के चुनाव की हार के बाद कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में गांधी परिवार का नेतृत्व छोड़ने की पेशकश की। लगातार राज्यों में हार को लेकर नेतृत्व पर हो रहे चौतरफा हमलों पर सोनिया ने कहा कि पार्टी को लगता है कि गांधी परिवार का हट जाना कांग्रेस के सही होगा, हम तीनों (सोनिया, राहुल और प्रियंका) सिर्फ हटने के लिए ही नहीं कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं। 

हालांकि कार्य समिति ने सर्वसम्मति से इसको ठुकरा दिया। पार्टी की हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस में व्यापक संगठनात्मक बदलाव और खामियों को दूर करने के लिए अधिकार भी दे दिया। हालांकि ये किस तरह के बदलाव होंगे, इसके लिए पार्टी अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ संसद सत्र के बाद एक चिंतन शिविर करेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *