The Kashmir Files: कंपनियां अपने कर्मचारियों को मुफ्त दिखा रही हैं “द कश्मीर फाइल्स”

The Kashmir Files: द कश्मीर फाइल का तहलका पूरे देश में मच रहा है। जहां रविवार को इस फिल्म के लगभग सभी शो हाउसफुल रहे, वही अब कुछ कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को मुफ्त फिल्म दिखाने जा रही है। डालमिया भारत समूह ने अपने कर्मचारियों और अधिकारियों को कंपनी की ओर से फिल्म दिखाने जा रही है।

कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक ईमेल के जरिए कहा है कि वह 18 मार्च से 20 मार्च के बीच द कश्मीर फाइल्स देखने के लिए जरूरी इंफॉर्मेशन भरकर कंपनी को दें। इसी तरह गुजरात के सूरत में भी कुछ डाइमंड कारोबारी अपने कर्मचारियों को सिनेमा हॉल में मुफ्त द कश्मीर फाइल्स दिखा रही है

इससे पहले भी द कश्मीर फाइल्स को देखने के लिए लोग ग्रुप्स में सिनेमा हॉल जा रहे हैं। जहां इंदौर में भी एक बड़ा काफिला द कश्मीर फाइल्स देखने के लिए जाता हुआ दिखा था, वही रुड़की में भी कश्मीर फाइल्स को लेकर ऐसा ही नजारा देखने को मिला

केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने तो सोशल मीडिया पर लिखा इतिहास अपने आपको ना दोहराए लिहाजा कश्मीर फाइल्स देखें। उधर दूसरी और विदेशों में भी इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है। ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में भी इस फिल्म के लगभग सभी शो हाउसफुल जा रहे हैं।

दरअसल इस फिल्म ने दूसरे दिन ही इतिहास बना दिया जब पहले दिन के मुकाबले इसने 139 पर्सेंट ज्यादा बिजनेस किया है। शुक्रवार को रिलीज वाले दिन इस पिक्चर ने 3:50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था, जबकि शनिवार को यह बढ़कर 8:50 करोड़ तक पहुंच गया। रविवार के डाटा में इसके और बढ़ने की उम्मीद है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *