Yogi Adityanath’s new cabinet: योगी की नई कैबिनेट में किसको मिलेगी जगह?

Yogi Adityanath’s new cabinet: चार राज्यों में शानदार जीत और उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha) में दोबारा बहुत हासिल करने वाली बीजेपी योगी आदित्यानाथ सरकार (Yogi Adityanath) की रूपरेखा बनाने में लगी हुई है। इस बार चुनावों में पिछली योगी सरकार के 11 मंत्री हार गए हैं। साथ ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी हार गए हैं। ऐसे में योगी का नया मंत्रीमंडल काफी हद तक नए रंग रूप में दिखेगा। योगी सरकार में इस बार भी बेहतर प्रशासनिक क्षमता को तवज्जों दी जा सकती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ख़ासा प्रभाव इस बार उत्तर प्रदेश सरकार पर दिख सकता है।

इकाना स्टेडियम में होगा शपथ ग्रहण समारोह

योगी सरकार के इस शपथ ग्रहण समारोह यादगार बनाने की तैयारी कर रही है। होली के बाद 21 मार्च को ये समारोह इकाना में होगा। इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह सहित केंद्रीय मंत्रीमंडल के सदस्य, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और देशभर के प्रमुख नेता शामिल हो सकते हैं।  मंत्रिमंडल गठन को लेकर महत्वपूर्ण आज होने जा रह है। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश बीजेपी की कोर कमेटी बुधवार को दिल्ली जा आ रही है।

2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद 19 मार्च को योगी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के रमाबाई आंबेडकर स्मृति उपवन में हुआ था। इस बार 21 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित उत्तर प्रदेश का मंत्रिमंडल के साथ शपथ ले सकता है।

उत्तर प्रदेश में पार्टी ने जातीय-क्षेत्रीय समीकरणों को देखते हुए मंत्रिमंडल गठन की तैयारी कर ली है। अब फैसले के लिए केंद्रीय नेतृत्व के साथ बातचीत के बाद फैसला लिया जाना है। दिल्ली में बुधवार सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डा. दिनेश शर्मा दिल्ली पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *