Maharashtra Shiv Sena MLA: उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों में धमाकेदार जीत के बाद अब महाराष्ट्र में राजनैतिक उलटफेर को लेकर एक बार फिर अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया है। केंद्रीय राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे (Raosaheb Danve) ने यह कहकर सनसनी मचा दी कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी गठबंधन (Maha Vikas Aghadi, MVA) के विधायक उद्धव सरकार के कामकाज के तरीके से नाराज हैं।
केंद्रीय राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी गठबंधन के 25 असंतुष्ट विधायकों ने बीजेपी से संपर्क किया है।
रावसाहेब दानवे (Raosaheb Danve) ने जालना में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि महाविकास अघाड़ी गठबंधन के कम से कम 25 विधायक बीजेपी के साथ संपर्क में हैं।
भाजपा नेता (Union Minister of State Raosaheb Danve) के मुताबिक सभी 25 विधायक मौजूदा महाविकास अघाड़ी गठबंधन के कामकाज के तरीके से नाखुश हैं। हालांकि उन्होंने विधायकों के नामों का खुलासा तो नहीं किया है। उन्होंने शिवसेना पर झुठ बोलने का आरोप भी लगाया। बीजेपी नेता के मुताबिक शिवसेना हिंदुत्ववादी विचारधारा से भटक चुकी है। शिवसेना को साल 2019 के विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी के नाम की वजह से वोट मिले, लेकिन उसने बीजेपी की पीठ में छुरा घोंप दिया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना नहीं है, बल्कि ये उद्धव ठाकरे और अब्दुल सत्तार की सेना है। अब्दुल सत्तार महाराष्ट्र राज्य सरकार में मंत्री हैं। दानवे ने कहा कि जब साल 2019 में बीजेपी नेताओं (अमित शाह, देवेंद्र फडणवीस, आशीष शेलार) और शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के बीच मातोश्री में सरकार को लेकर बातचीत हुई थी, तब मैं भी वहां मौजूद था। इस बैठक में मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई थी। साथ ही बीजेपी और शिवसेना को आधे आधे समय मुख्यमंत्री पद देने पर भी कोई चर्चा नहीं हुई थी।
2022-03-19