Corona wave: दुनियाभर के कई देशों में कोरोना की नई लहर आ गई है। भारत में भी कोरोना की चौथी लहर को लेकर कई तरह की आशंका व्यक्त की जा रही है। इस बीच क्रिश्चियन मेडिकल कालेज (सीएमसी) वेल्लोर के प्रख्यात वायरोलाजिस्ट और पूर्व प्रोफेसर डॉ. टी जैकब जॉन ने कहा कि भारत में कोरोना की चौथी लहर की आशंका कम ही है। हालांकि, उन्होंने कहा कि कोरोना से सतर्क रहने की जरुरत है।
डॉक्टर जॉन ने कहा कि कोरोना की चौथी लहर की आशंका कम है, लेकिन कोई भी भविष्यवाणी अभी नहीं की जा सकती है कि ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की चौथी लहर की भविष्यवाणी करने के लिए कोई वैज्ञानिक और महामारी विज्ञान (epidemiological) का कारण नहीं है लेकिन कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि चौथी लहर नहीं आएगी। हालांकि मैं कह सकता हूं कि इसकी संभावना बहुत कम है।
साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि कोरोना के चौथी लहर को लेकर सतर्क रहना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस और उनके आनुवंशिक अनुक्रमों को देखते रहने की आवश्यकता है कि क्या कोई नया वैरिएंट दिखाई दे रहा है। यदि कोई कोरोना का नया वेरिएंट स्थानीय रूप से ओमिक्रोन को पछाड़ रहा है तो यह एक चिंता की बात होगी।