Adman Kejriwal: 476 करोड़ रुपये में पूरी दिल्ली में हर सड़क पर दिखेंगे केजरीवाल

Adman Kejriwal: दिल्ली वालों की मेहनत की कमाई को विज्ञापन में उड़ाने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर दिल्ली के लोगों के 476 करोड़ रुपये विज्ञापनों में उड़ाने जा रहे हैं। दिल्ली सरकार पूरी दिल्ली में 476 करोड़ रुपये खर्च कर 600 स्क्रीन लगाने जा रही है। जिसमें दिल्ली सरकार के विज्ञापन चलेंगे। हालांकि दिल्ली सरकार के लगभग सभी विज्ञापनों में अरविंद केजरीवाल के फोटो और विडियो चलते हैं।

दरअसल दिल्ली सरकार के विज्ञापन ज्य़ादातर टीवी, रेडियो और अख़बारों में आते हैं, बड़े होर्डिंग्स एमसीडी के पास हैं, जिनपर विज्ञापन के लिए दिल्ली सरकार को मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन इसका तोड़ अब केजरीवाल ने निकाल लिया है। वो पूरी दिल्ली में 86 प्रमुख जंक्शनों पर बड़ी बड़ी 600 स्क्रीन लगाने जा रही हैं। जिससे सड़क पर चलने वाले हर आदमी को अरविंद केजरीवाल नज़र आएंगे।

दिल्ली के सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने दिल्ली सरकार की एक चिट्ठी को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसके मुताबिक दिल्ली में 86 जगहों पर 600 बड़ी स्क्रीन लगाने के लिए 476 करोड़ रुपये की मंजूरी केजरीवाल सरकार ने दे दी है और इसके लिए अब पीडब्लूडी के चीफ इंजीनियर को इस आदेश को क्रियांवित करने के लिए कहा है।

दिल्ली के सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि जितनी रकम मुख्यमंत्री केजरीवाल अपना चेहरा चमकाने में उड़ा रहे हैं। उतने पैसे में दिल्ली में अस्पतालों के बेड बढ़ाए जा सकते थे। मगर केजरीवाल की नियत और नीति दोनों जनता के पैसे को बर्बाद करने की रही है।

कोरोना की पीक में दिए थे विज्ञापन

केजरीवाल सरकार ने पिछले 7 सालों में करीब 1000 करोड़ रुपये के विज्ञापन दिए हैं, कोरोना की दूसरी लहर में भी दिल्ली सरकार ने जमकर अख़बारों और टीवी चैनलों को विज्ञापन बांटे थे। उस समय जब दिल्ली में ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की कमी के लिए हाहाकार मचा हुआ था। उस समय केजरीवाल सरकार ने तीन महीनों में 64 करोड़ रुपये के विज्ञापन दिल्ली के मीडिया संस्थानों को बांटे थे।

पंजाब में भी खर्चा शुरु

उधर पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की नई सरकार ने आते ही सरकारी खजाने को अपना चेहरा चमकाने में खर्च करना शुरु कर दिया है। पंजाब में भगवंत मान के मुख्यमंत्री की शपथ पर रोड़ शो और अन्य कार्यक्रमों में कई करोड़ रुपये उड़ा दिए गए।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *