TheKashmirFiles: आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की मांग का मज़ाक उड़ाया है। अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि विवेक अग्रिहोत्री जी की फिल्म कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की मांग हो रही है, मैं कहना चाहता हूं कि विवेक अग्रिहोत्री को कह दो कि इस फिल्म को यूट्यूब पर डाल दें, हो जाएगी फ्री। ख़ास बात ये है कि यही अरविंद केजरीवाल इससे पहले दिल्ली में सांड की आंख और कबीर ख़ान की फिल्म 83 को टैक्स फ्री कर चुके हैं।
फिल्म कश्मीर फाइल्स कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी हुई सच्ची घटनाओं का चित्रण करने वाली फिल्म है। इस फिल्म में उन हृदय विदारक कहानियों को दिखाया गया है, जोकि कश्मीरी पंडितों के साथ घटित हुई थी। जब सड़कों पर लोगों को सरेआम गोलियों से मारा गया था और महिलाओं के बलात्कार हुए थे। पड़ोसियों ने ही आतंकियों से कहकर अपने पड़ोसी की हत्या कराई थी। इस फिल्म को पूरी दुनिया में सराहा जा रहा है साथ ही फिल्म सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है। वहीं दिल्ली सरकार ने इस फिल्म को अभी तक टैक्स फ्री नहीं किया है। इसको लेकर लगातार दिल्ली सरकार से फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठ रही थी। ऐसे में अरविंद केजरीवाल ने भरे सदन में इस फिल्म को लेकर मज़ाक उड़ाया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो झुठी फिल्मों के पोस्टर भी नहीं लगवाएंगे। साथ ही इस फिल्म को झुठा भी करार दिया।
अरविंद केजरीवाल के इस मजाक के बाद सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल पर लोगों ने जमकर भड़ास निकाली, विजय पटेल ने लिखा कि अरविंद केजरीवाल ने आज तक कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर आज तक एक शब्द तक नहीं कहा है।
लेकिन अब वो इस फिल्म का मज़ाक उड़ाकर कश्मीरी हिंदु पंडितों का मज़ाक उड़ा रहे हैं।