Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में 37 सालों के बाद सत्ता में लगातार दूसरी बार आने का इतिहास रचने वाले योगी आदित्यनाथ गुरुवार को शपथ लेंगे। पहले उन्हें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। बीजेपी दोबारा सत्ता की कमान योगी के ही हाथ में देगी, इसकी औपचारिक घोषणा केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाए गए गृहमंत्री अमित शाह, सह-पर्यवेक्षक रघुवर दास और प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में होगी। इसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के सामने योगी सरकार बनाने का दावा पेश करने जाएंगे।
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चेहरे के साथ लड़ा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई बार चुनावी मंचों से ‘आएंगे तो योगी ही’ और ‘योगी ही उपयोगी’ जैसे नारों को देकर साफ कर चुके थे कि बीजेपी दोबारा सरकार बनाती है तो राज्य की बागडोर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही संभालेंगे।
संगठन की ताकत और अमित शाह की रणनीति के साथ मोदी-योगी की जोड़ी ने समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और अन्य विपक्षी मंसूबों पर पानी फेर बीजेपी के लिए 255 सीटें जीत ली। एनडीए ने कुल 273 सीटें जीती। उत्तर प्रदेश की राजनीति में 37 सालों के बाद ऐसा हो रहा है कि पांच वर्ष पूरे करने के बाद किसी दल की सरकार फिर पूर्ण बहुमत के साथ बन जाए।
राजधानी अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह की मौजूदगी में योगी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। उनके साथ योगी का नया मंत्रीमंडल भी शपथ लेंगे। समारोह में कई केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी, साधु-संत, विभिन्न क्षेत्रों के गण्यमान्यजन व्यक्ति भी शामिल होंगे।इसके लिए देशभर के प्रमुख विपक्षी नेताओं को भी न्योता भेजा गया है।