Yogi 2.0: आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे योगी आदित्यनाथ

Yogi 2.0: । गुरुवार को एनडीए के उत्तर प्रदेश विधानमंडल दल का नेता (Leader of NDA) योगी को चुन लिया। लोकभवन में बीजेपी के पर्यवेक्षक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) व सहपर्यवेक्षक रघुवर दास (Raghuwar Das) की मौजूदगी में विधायक सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने योगी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका पांच वरिष्ठ विधायकों ने समर्थन भी किया। इसके बाद सर्वसम्मति से सभी विधायकों ने योगी को नेता ने की सहमति दे दी। योगी शुक्रवार शाम 4 बजे लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ 45-50 तक मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। शपथ ग्रहण समारोह अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम इकाना (Ekana Stadium) में होगा।

शाम को किया सरकार बनाने का दावा

योगी आदित्यनाथ को नेता चुनने के बाद प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अगुआई में बीजेपी ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया। राजभवन पहुंचे बीजेपी प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह, रघुवर दास केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, सुरेश खन्ना, अपना दल (एस) के आशीष पटेल और निषाद पार्टी के डॉ.संजय निषाद भी थे। स्वतंत्र देव ने राज्यपाल को विधायकों के समर्थन का पत्र भी शाम को सवा आठ बजे योगी राजभवन पहुंचे थे। उन्होंने राज्यपाल को शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची भी सौंपी। मंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले विधायकों के पास राजभवन से ही देर रात तक फोन पहुंच भी किए गए।

डिप्टी सीएम भी लेंगे शपथ
लोकभवन में हुए विधानमंडल दल की बैठक में गुरुवार को नेता के तौर पर सिर्फ योगी आदित्यनाथ के नाम की घोषणा की गई। डिप्टी सीएम के तौर पर किसी का नाम नहीं लिया गया। जबकि 2017 में विधायकों की बैठक में ही खुद योगी ने दो सहयोगियों की मांग की थी। जिसके बाद केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा को उप मुख्यमंत्री बनाया गया था। सूत्रों के मुताबिक इनमें एक पुराने नाम पर सहमति हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *