Yogi hain Upyogi: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के 2022चुनाव प्रचार में एक नारे की खूब चर्चा हो रही है, नारा है “योगी ही उपयोगी है”
आप आपको इस नारे के बनने की कहानी सुनाते हैं। ये नारा वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र सोनी की कलम से निकला है। वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र सोनी के मुताबिक जब वो गोरखपुर गए हुए थे, बाबा गोरखनाथ के दर्शन के लिए , लौटते समय बस से लखनऊ वापस आते समय कुछ लोगों से बात कर रहे थे। बातचीत के दौरान एक महिला कहा जो अब तक नहीं हुआ, वो हो रहा है यूपी में। राशन, बिजली, गुंडागर्दी,कोरोना पर उसने बहुत सी बात कही ,सबका सार ये था कि योगी सरकार हमारे जीवन का उपयोगी हिस्सा बनकर जीवन को सुधारने में सहायता कर रही है । बस यहीं से ये नारा बनने लगा योगी लोगों के जीवन के लिए उपयोगी हैं। फिर इस “नारे ने योगी ही उपयोगी हैं” का रूप ले लिया।
वो दिन 21 फरवरी 2021 का था जिस दिन ये नारा पूरे रूप में सामने आया। तुरंत इसका लोगो बनवाया और पोस्टर भी तैयार हो गया।उसी दिन इस नारे को वायरल किया। कुछ दिनों के बाद यूपी सूचना विभाग ने इस नारे को तुरंत हाथों हाथ ले लिया और टीम ने योगी ही उपयोगी नाम से ट्रेंड चलाया। उसके बाद ये और पापुलर हो गया। बाद में ये नारा जनता का नारा हो गया था। चुनाव के पहले मोदी जी ने भी इसे मंच से कह दिया कि जनता कह रही है यूपी+योगी यानि उपयोगी ,योगी बहुत उपयोगी है।
2022-03-26