TheKashmirFiles: भारत से लेकर दुनियाभर में सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म द कश्मीर फाइल्स अब न्यूजीलैंड में भी दिखाई जाएगी। न्यूजीलैंड में मुस्लिम समुदाय इस फिल्म का विरोध कर रहा था और इसके खिलाफ एक बड़ा प्रोपोगंडा चल रहा था। लेकिन अब आज से ये फिल्म न्यूजीलैंड में भी प्रदर्शित होने जा रही है। विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म अभी तक 200 करोड़ रुपये से ज्य़ादा की कमाई कर चुकी है और मध्यम बजट की फिल्मों के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।
द कश्मीर फाइल्स कश्मीर घाटी से हिंदुओं को मारकर भगाने की कहानियां हैं, जिसमें सैकड़ों कश्मीरी हिंदुओं का नरसंहार किया गया और महिलाओं के साथ बलात्कार हुए और हिंदुओं की संपत्तियों पर कब्जा किया गया। इसकी वजह से करीब 5 लाख कश्मीरी हिंदूओं ने कश्मीर घाटी से 1990 में पलायन किया। उस समय आतंकियों की मदद से स्थानीय लोगों ने हिंदूओं को मारा और फिर भगाया, बाद में उनकी संपत्तियों पर कब्ज़ा भी किया। इन्हीं घटनाओं को इस फिल्म में दिखाया गया है।