Illegal Gambling in IPL: IPL में अवैध जुआ खिलाने वाली कंपनियों खुलेआम कर रही हैं कारोबार

Illegal Gambling in IPL: देश में अंतरराष्ट्रीय जुआ खिलाने वाली कंपनियां (International Gambling Companies) खुलेआम IPL के दौरान अवैध जुआ खिलाने के विज्ञापन देकर आम लोगों को ललचा रही हैं। हालत ये है कि देश के सबसे बडे मीडिया प्लेटफार्म (Media plateform) इन गैर कानूनी विज्ञापनों (Illegal advertisement) को छापकर भोले भाले लोगों को जुआ खेलने का लालच दे रही रही हैं।

दरअसल बैटवे (Betway) नाम की एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी भारत के लोगों को गुमराह कर अवैध जुआ खिला रही है। बिजनेस सूत्रों के मुताबिक हर साल ये कंपनी अवैध तरीकों से 50 करोड़ रुपये से ज्य़ादा यहां से कमाकर ले जाती है। इसके साथ ही कई अन्य अवैध अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भी हैं, जिनका संबंध ब्रिटिश-पाकिस्तानियों से हैं, ये भी भारत में अवैध जुआ वेबसाइट चलाते हैं। इनमें से ज्य़ादातर कंपनियां IPL के दौरान सक्रिय हो जाती हैं और क्रिकेट सट्टा खिलाती हैं। इन अवैध कंपनियों का संबंध दाऊद से भी बताया जाता है

ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन (AIGF) के सीईओ रोलेंड लेवेंडर्स के मुताबिक, भारत सरकार इस तरह के अवैध कारोबार को रोकना चाहती है, लेकिन अब ये खुलेआम विज्ञापन देकर IPL के नाम पर अवैध जुआ चला रहे हैं। बिना टैक्स दिए ये कंपनियां भारत में काम कर रही है और भारतीयों की गाढ़ी कमाई को बाहर लेकर जा रही है। साथ ही इस तरह के अवैध कारोबार से भारत में स्किल गेमिंग इंडस्ट्री को भी भारी नुकसान हो रहा है। भारतीय स्किल गेमिंग कंपनियां सभी तरह के रेगुलेशन के साथ अपना कारोबार चलाती हैं और टैक्स भरती है। इंडस्ट्री ने इस अवैध कारोबार को बंद करने के लिए कई बार सरकार को लिखा है, लेकिन अब तो ये अवैध कंपनियां खुलेआम विज्ञापन तक देने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *