Petrol prices: जैसा कि आशंका जताई जा रही थी कि चुनावों के बाद पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में तेज़ बढ़ोतरी होगी,वैसा हुआ भी और देश के ज्य़ादातर हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये लीटर तक पहुंच गया है। 22 मार्च से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं। इस दौरान सिर्फ 1 दिन ऐसा रहा, जब पेट्रोल और डीजल की कीमत नहीं बढ़ी। मंगलवार यानी आज 29 मार्च को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 80 पैसे और डीजल के दाम 70 पैसे बढ़े, इसके साथ ही दिल्ली में एक बार फिर से पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। दिल्ली में आज पेट्रोल 100.21 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है, जबकि डीजल 91.47 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में
मुंबई में पेट्रोल के दाम 85 पैसे बढ़े हैं, जबकि डीजल की कीमत 75 पैसे बढ़े हैं। इसके साथ ही, यहां पेट्रोल 115 रुपये प्रति लीटर से भी ऊपर पहुंच गया है। मुंबई में आज पेट्रोल 115.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.25 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।
चेन्नई में, पेट्रोल की कीमत 105.94 रुपये और डीजल की कीमत 96 रुपये तक पहुंच गई है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 109.68 रुपये और डीजल की कीमत 94.62 रुपये है।