Punjab Sand Mining: रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने वाले IPS अधिकारी का तबादला?

Punjab Sand Mining: पंजाब (Punjab) में विधानसभा चुनावों के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) ने राज्य में अवैध रेत खनन का मुद्दा जोरों शोरों से उठाया था और पूर्व मुख्यमंत्री पर रेत खनन माफिया को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। लेकिन पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रेत खनन माफिया पर तो कार्रवाई नहीं कि है, बल्कि जो पुलिस अधिकारी रेत माफिया के खिलाफ काम कर रहा था, उसका ही ट्रांसफर कर दिया है।

दरअसल आईपीएस अधिकारी ध्रुमन एच निंबाले ने अवैध रेत खनन करने वालों के खिलाफ 1.53 करोड़ रुपए की नकद जब्त की थी। इसके बाद से ही वो रेत माफिया के निशाने पर थे और पंजाब सरकार ने एसएसपी ध्रुमन एच निंबाले का ट्रांसफर कर दिया है। फिलहाल आईपीएस अधिकारी ध्रुमन एच निंबाले होशियारपुर के एसएसपी थे, जहां से उनका तबादला मुक्तसर कर दिया है।

पंजाब में ध्रमुन एच निंबाले बहुत ही तेज तर्रार अधिकारी हैं और लगातार सख्त कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं। इसी वजह से 8 साल की सेवा में उनका 18 बार तबादला हो चुका है। पंजाब में कांन्ग्रेस के राज में उनका दो बार तबादला हुआ था।  उस समय भी उन्होंने रेत माफिया के खिलाफ खिलाफ एक्शन के बाद किए गए थे। होशियारपुर का एसएसपी बनाए जाने से पहले वो तरनतारन और मोगा में भी सख्त कार्रवाई कर चुके थे। इन तीनों ही जिलों में एसएसपी के तौर पर काम करते हुए ध्रुमन एच निंबाले ने अवैध रेत माफिया के खिलाफ 100 से ज्यादा केस दर्ज करने के आदेश जारी किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *