BJP Foundation Day: बीजेपी के स्थापना दिवस पर बुधवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में ना सिर्फ भगवा झंडा बल्कि भगवा टोपी भी सभी जगह नज़र आएगी। बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को भगवा गमछा और टोपी दी है, ताकि संसद से लेकर सभी जगह भगवा लहराए।
खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी गुजरात में रोड शो में इस तरह की टोपी और गमछा पहन चुके हैं। स्थापना दिवस पर सांसद और कार्यकर्ता भी इसी तरह की टोपी पहनेंगे। दरअसल अभी तक बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता ज्य़ादातर गले में भगवा गमछा ही पहनते थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात रोड शो के बाद अब ये नया परिधान बीजेपी में अपनाया जा रहा है।
इसके बाद सामाजिक न्याय पखवाड़े में भी गांव-गांव में चलने वाले अभियान में यह भगवा गमछा और टोपी के साथ बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता दिखेंगे।
बीजेपी के स्थापना कार्यक्रम पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, “बुधवार 6 अप्रैल का दिन हम बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए विशेष दिन है। हम अपनी पार्टी का स्थापना दिवस मनाते हैं। हम उन सभी को याद करते हैं, जिन्होंने पार्टी का निर्माण किया है और लोगों की अथक सेवा की है। कल सुबह 10 बजे साथी कार्यकर्ताओं को संबोधित करूंगा। सभी लोग शामिल हों”।
इससे पहले मंगलवार को संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को कहा कि जनता तक पहुंचने के रास्ते ढूंढने चाहिए। कई कल्याणकारी काम हो रहे हैं। उन्हें लेकर जनता के पास जाना चाहिए। उन्हें जागरूक करना चाहिए। बीजेपी सात अप्रैल से 20 अप्रैल तक अलग-अलग योजनाओं को लेकर पूरे देश में अभियान चलाने जा रही है। इसमें आयुष्मान योजना, जन औषधि केंद्र, हर घर नल जल योजना, प्रधानमंत्री आवास जैसी योजनाओं पर सांसद, विधायक गांवों तक जाएंगे। प्रधानमंत्री ने अपने-अपने क्षेत्रों में तालाबों की सफाई का काम शुरू करने का भी निर्देश भी सभी सांसदों को दिया है।