Pakistan impact on wheat production: पाकिस्तान (Pakistan) ना सिर्फ आतंकवादियों (Terrorism) को भारत (India) में दहशत फैलाने के लिए भेज रहा है, बल्कि वो पूरे उत्तर भारत हवा को प्रदूषित कर लोगों को बीमार भी कर रहा है। पाकिस्तान से आ रही गर्म हवाओं की वजह से ना सिर्फ एकाएक मार्च 122 सालों (Hottest month in last 122 years) में सबसे गर्म रहा, बल्कि इससे खेती पर भी असर पड़ रहा है।
पाकिस्तान से आ रही धूलभरी हवाओं की वजह से हवा में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। हालत यह है कि भीषण गर्मी में भी दिल्ली-एनसीआर का एयर इंडेक्स अभी भी बहुत बहुत खराब श्रेणी में चल रहा है। इसकी वजह से गेंहू की फसल भी कम होने की आशंका बढ़ गई है।
दरअसल फरवरी के बाद उत्तर भारत की हवा सुधरने लगती है, लेकिन मार्च तक मौसम बहुत गर्म नहीं होता। लेकिन पाकिस्तान से आ रही गर्म और धूलभरी हवाओं की वजह से मार्च में हवा की गुणवत्ता तो खराब हुई ही साथ ही गर्मी भी तेज़ी से बढ़ी।
खेती के जानकार आर. एस. राणा (Agri Expert R S Rana) के मुताबिक, इस गर्मी की वजह से गेंहू की फसल में 10 से 12 परसेंट की कमी हो सकती है। होली के बाद अचानक से बढ़ी गर्मी ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में फसल पर असर किया है।
महेश पलावत (उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन), स्काईमेट वेदर) के मुताबिक, पिछले करीब एक महीने से सेंट्रल पाकिस्तान से चल रही धूल भरी गर्म हवा राजस्थान होते हुए पूरे उत्तर भारत पर असर डाल रही हैं। इसमें स्थानीय धूल कण भी जुड़ जाते हैं और गर्मी और प्रदूषण दोनों वातावरण में आ जाते हैं। इस स्थिति में बारिश से ही कुछ सुधार हो सकता है, लेकिन अभी अगले एक सप्ताह तक इसकी कोई संभावना नहीं है।