Superstar Ramcharan: दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार रामचरण (Superstar Ramcharan) इन दिनों पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं। भारत की सबसे बड़ी हिट फिल्म RRR देने वाले रामचरण फिल्म के प्रमोशन से लेकर हर जगह नंगे पांव नजर आ रहे हैं। हाथ में भगवा गमछा लिए और काले कपड़े पहने रामचरण अयप्पा महाव्रत कर रहे हैं। ख़ास बात ये है कि रामचरण 15 साल की उम्र से ही अयप्पा दीक्षा कर रहे हैं। उनके पिता चिरंजीवी भी लंबे समय से ये महाव्रत करते आ रहे हैं।
डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के निर्देशन वाली RRR ने दुनियाभर में 12 दिनों में 939.41 करोड़ का कारोबार कर लिया है। ‘बाहुबली 2’ (Bahubali 2) के बाद राजामौली की यह दूसरी फिल्म है जोकि, 1000 करोड़ रुपए से ज्य़ादा कमा चुकी है।
सुपर स्टार राम चरण तेजा हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर काले कपड़ों में दिखे थे। इस दौरान राम चरण नंगे पांव थे, (Ram Charan Spotted Barefoot) थे। इसके अलावा फिल्म के प्रमोशन में भी रामचरण काले कपड़ों में हाथ में लाल गमछा लिए और नंगे पांव दिखे।
अयप्पा दीक्षा के हैं सख्त नियम
दक्षिण भारत में अयप्पा दीक्षा (Ayyappa Deeksha) कहते हैं। यह दीक्षा 41 दिनों तक की जाती है। इसमें 41 दिनों तक नंगे पांव रहना होता है, नॉनवेज तो दूर बल्कि लहसुन प्याज तक नहीं खाते हैं। जमीन पर सोते हैं और ब्रह्मचर्य का पालन किया जाता है। राम चरण हर साल इसी समय महाव्रत करते हैं।
इससे पहले अभिनेता अजय देवगन भी इस व्रत को करते नजर आए थे। वो लगातार सोशल मीडिया पर काले कपड़े पहने, माथे पर तिलक लगाए और गले में तुलसी की माला पहने नजर आए थे। अजय देवगन ने भी कठिन नियमों का पालन करने के बाद भगवान अय्यपा के दर्शन किए थे।