Jaishakar on America: “हम भी अमेरिका में मानवाधिकार मुद्दों पर बात उठाएंगे”

Jaishakar on America: मानवाधिकारों को लेकर अमेरिका (Human right issues in America) के सवाल उठाने पर भारत ने अमेरिका को करारा जवाब दिया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर (External Affairs Minister S. Jaishakar) ने कहा कि अमेरिका समेत अन्य देशों के मानवाधिकारों की स्थितियों पर भारत भी नजर रखता है। इसलिए भारत भी खासकर भारतीय समुदाय (Indian Diaspora) से संबंधित मानवाधिकार के मुद्दों को उठाते है। मंगलवार हमारे पास एक मामला (न्यूयार्क में दो सिखों पर हमले का) आया था।

दरअसल, टू प्लस टू वार्ता के बाद सोमवार रात संवाददाता सम्मेलन में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारत में मानवाधिकार के मुद्दे को उठाया था और कहा था कि अमेरिका भारत में हो रहे कुछ हालिया चिंताजनक घटनाक्रम को देख रहे है जिनमें कुछ सरकारी, पुलिस और जेल अधिकारियों के मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाएं शामिल हैं।

जयशंकर ने इसपर आगे कहा, ‘लोगों को हमारे बारे में दृष्टिकोण रखने का अधिकार है। लेकिन हमें भी समान रूप से उनके दृष्टिकोण के बारे में, हितों के बारे में, लाबियों के बारे में और वोट बैंक के बारे में अपना दृष्टिकोण रखने का पूरा अधिकार है। इसलिए जब भी इन मुद्दों पर चर्चा होगी, तो मैं कह सकता हूं कि हम अपनी बात बोलने से पीछे नहीं हटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *