Arvind Kejriwal: भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए लोकायुक्त नियुक्ति आंदोलन के नाम पर दिल्ली और पंजाब की सत्ता में आई आम आदमी पार्टी के दिल्ली विधायकों के खिलाफ 100 से ज्य़ादा केस लोकायुक्त में पेंडिंग पड़े हैं। खुद अरविंद केजरीवाल सरकार लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं कर रही है। ताकि अपने विधायकों के भ्रष्टाचार को छुपा सके। बड़ी बात ये है कि 2020 से लोकायुक्त की नियुक्ति ही दिल्ली सरकार ने नहीं की है। इसलिए बिना लोकायुक्त के दिल्ली के विधायकों के खिलाफ जांच और कार्रवाई दोनों ही अटक गई हैं।
दिल्ली सरकार के खिलाफ एक आरटीआई के जवाब में जानकारी मिली है कि दिल्ली में 38 विधायकों के खिलाफ 100 से ज्य़ादा शिकायतों का निबटान नहीं हो पाया है और ये शिकायतें लोकायुक्त के कार्यालय में ही लंबित पड़ी हुई है। इसी आरटीआई में जवाब मिला है कि दिल्ली में 16-12-2020 से किसी लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं हुई है। इसी वजह से लोकायुक्त कार्यालय में 304 केस पेडिंग हैं।
इस आरटीआई को सोशल मीडिया पर डालते हुए दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने लिखा कि “ईमानदार सरकार के ईमानदार मंत्री”