Pakistani Jindabad song in Bareilly: बरेली में दो मुस्लिम युवक खुलेआम पाकिस्तानी गाने (Muslims playing Pakistani songs) बजा रहे थे, बल्कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी ज़ोर ज़ोर से बजा रहे थे। दोनों की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में मुस्तकीम और नहीम के खिलाफ गंभीर धाराओं एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
दरअसल सोशल मीडिया पर दोनों के अपनी दुकान पर पाकिस्तानी जिंदाबाद के गाने बजाए जाने का विडियो वायरल हो गया था, जिसके बाद स्थानीय पुलिस थाने में इसकी शिकायत की गई थी।
पुलिस के मुताबिक, पाकिस्तान जिंदाबाद के गाने बजाए जाने का मामला थाना भुता क्षेत्र के सिंघाई मुरावान में सामने आया था। गांव में ईसा नामक के एक व्यक्ति की परचून की दुकान है। ईसा का बेटा मुस्तकीम और उसका साथी नहीम भारत विरोधी गाने बजा रहे थे। गाने में पाकिस्तान जिंदाबाद भी ज़ोर ज़ोर से बज रहा था। वहां से गुजर रहे आशीष पटेल ने विरोध किया तो नहीम और मुस्तकीम ने उसे धमकाया और कहा कि वो तो यूं पाकिस्तान जिंदाबाद करेंगे। जो करना है, कर लो।
इस दौरान इस गाना बजाने का विडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। मामले की जानकारी मिलते ही हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अरुण फौजी ने पुलिस के आला अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को जानकारी मिलते ही कार्रवाई शुरु हो गई। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि शिकायत पर पाकिस्तान जिंदाबाद के गाने बजाने वाले लोगों के खिलाफ थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हिंदू जागरण मंच जिलाध्यक्ष अरुण फौजी ने देश विरोधी माहौल बनाने की कोशिशों में लगे लोगों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।