Bhagwant Maan: बेअदबी को मुद्दा बनाने वाली आप पार्टी के मुख्यमंत्री मान शराब पीकर गुरुद्वारे पहुंचे

Bhagwant Maan: अक्सर शराब के नशे की वजह से सुर्खियों में रहने वाले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjan CM Bhagwant Maan) शराब के नशे में गुरुद्वारे पहुंच गए। इसपर हंगामा मच गया है, जहां शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने मान से माफी मांगने को कहा है, वहीं बीजेपी नेता तेजेंद्र पाल सिंह बग्गा ने भगवंत मान के खिलाफ पंजाब पुलिस (Punjab Police) में शिकायत दर्ज करा दी है। हालांकि पहले मामले को दबाने की कोशिशें हो रही थी, लेकिन अब मामला मीडिया में आ गया है।

दरअसल भगवंत मान पर अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने आरोप लगाया था कि मान गुरुद्वारा दमदमा साहिब में शराब के नशे में गए थे। बाद में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी इसको सही पाते हुए भगवंत मान से माफी मांगने के लिए कहा है।

पंजाब में पहली बार सत्ता में आई आम आदमी पार्टी के लिए ये बड़ी शर्मिंदगी की बात है कि जिस नशे के खिलाफ आम आदमी पार्टी बड़े बड़े दावे कर रही थी, लेकिन सरकार बनने के बाद खुद मुख्यमंत्री नशे की हालत में पाए जा रहे हैं

एसजीपीसी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से सिख समुदाय से शराब के नशे में गुरु के घर की मर्यादा का कथित तौर पर उल्लंघन करने के लिए माफी मांगने को कहा है

शीर्ष गुरुद्वारा निकाय एसजीपीसी ने सीएम से माफी की मांग करते हुए कहा कि कथित शराब की हालत में उनका गुरुद्वारे जाना ‘सिख मर्यादा’ (आचार संहिता) का उल्लंघन था और गुरु के घर की श्रद्धा के खिलाफ था

एसजीपीसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुजीत सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुरिंदर सिंह और महासचिव करनैल सिंह पंजोली ने एक संयुक्त बयान में कहा, “पंजाब के मुख्यमंत्री गुरु के घर की श्रद्धा को भूलना न केवल संवैधानिक पद का अपमान है, बल्कि यह भी है। अनैतिकता की हद पार करना है। ”

उन्होंने कहा, “भगवंत मान को तुरंत सिख जगत से माफी मांगनी चाहिए और सिख भावनाओं और गुरु के घर की ‘मर्यादा’ का ख्याल रखना चाहिए।”

बेअदबी के मामले में हुई थी हत्या

पंजाब में चुनावों से पहले ही हरमंदिर साहिब में एक व्यक्ति की बेअदबी मामले में पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी। लेकिन दूसरी ओर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के गुरु घर के बेअदबी को छुपाने की कोशिश की जा रही थी। हालांकि पहले सुखबीर बादल और बाद में तेजेंद्र पाल सिंह बग्गा के मामला उठाने के बाद ये मामला चर्चा में आया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *