Yogi Adityanath: बिना मंजूरी शोभा यात्रा पर लगी पाबंदी, अजान की आवाज पर भी सख्ती

Yogi Adityanath: देश के विभिन्न हिस्सों में हुई हिंसा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में बिना अनुमति के किसी भी शोभायात्रा को निकालने पर सख्ती के निर्देश दिए हैं। साथ ही नए माइक लगाने पर भी रोक लगा दी है। उन्होंने तीन मई को अक्षय तृतीया और ईद पर्व एक ही दिन होने के कारण कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी और सख्त कदम उठाने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि अजान और हनुमान चालीसा माइक विवाद पर साफ कहा कि धार्मिक आजादी सबको है, लेकिन कानून के मुताबिक, माइक की आवाज परिसर के बाहर नहीं जानी चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार को राज्य के पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को आगाह किया कि कई महत्वपूर्ण पर्व और त्योहार आने वाले  हैं। रमजान का महीना चल रहा है। ईद का त्योहार और अक्षय तृतीया एक ही दिन हो सकते हैं। जो स्थितियां हैं, उनमें पुलिस को अतिरिक्त संवेदनशील रहना होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन दिनों देश में कई स्थानों पर अजान और हनुमान चालीसा के लिए माइक लगाए जाने के विवाद सामने आ रहा हैं। इसे गंभीरता को देखते हुए उन्होंने साफ निर्देश दिए कि धार्मिक विचारधारा के मुताबिक, सभी को अपनी उपासना पद्धति को मानने की देश में स्वतंत्रता है। माइक का प्रयोग किया जा सकता है, लेकिन यह भी सुनिश्चित हो कि माइक की आवाज उस परिसर से बाहर नहीं जाए। अन्य लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, नए स्थलों पर माइक लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *