Bulldozer in Jhangirpuri: “गरीब झुग्गीवालों के लिए खड़े हुए देश के सबसे महंगे वकील”

Bulldozer in Jhangirpuri: सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी (Supreme Court on Jhangirpuri) में चल रही अवैध कब्जे (Illegal incrochment) की कार्रवाई को हटाने पर स्टे आर्डर दे दिया है। सुबह नार्थ एमसीडी (North MCD) के बुलडोजर अवैध कब्जों को हटाने के लिए वहां पहुंचे थे। इसके बाद जमीयत उलेमा ए हिंद (Jamiat Ulama-i-Hind) इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट चली गई थी। जहां उसने वकील दुष्यंत दवे और वरिष्ठ एडवोकेट कपिल सिब्बल को कोर्ट में खड़ा किया था। देश के सबसे महंगे वकीलों में शुमार पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और दुषयंत दवे ने मामले पर स्टे ऑर्डर ले लिया है। अब मामले की सुनवाई कल भी जारी रहेगी।

ख़ास बात ये है कि ये वही जमीयत उलेमा ए हिंद है, जोकि अहमदाबाद में हुए बम ब्लॉस्ट के आतंकियों के लिए केस लड़ रही है। इसको लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अहमदाबाद बम ब्लॉस्ट में 56 लोग मारे गए थे। जिन आतंकवादियों को सज़ा हुई थी, उनका केस जमीयत ने ही लड़ा था। वही जमीयत उलेमा ए हिंद आज सुप्रीम कोर्ट गई है। जिन्होंने कपिल सिब्बल और दुष्यंत दवे को सुप्रीम कोर्ट में खड़ा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *