Corona update: देश में तीन महीने में पहली बार कोरोना की आर वैल्यू (R Value of Corona) एक के ऊपर चली गई है। आर वैल्यू के एक से ऊपर जाने का मतलब है कि संक्रमण बहुत तेजी (Corona infection) से बढ़ रहा है। हालांकि, जानकारों का कहना है कि इससे डरने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है। चेन्नई के गणितीय विज्ञान संस्थान (IMS) के शोधकर्ता सीताभ्र सिन्हा ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों से देश में आर वैल्यू में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
बीते हफ्ते यानी 12-18 अप्रैल के बीच यह 1.07 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इससे पहले के हफ्ते में यह 0.93 पर रही थी। जनवरी में आर वैल्यू एक से ज्यादा रिकॉर्ड हुई थी। 16-22 जनवरी के हफ्ते में यह 1.28 थी। कोरोना मामलों में सबसे ज्य़ादा बढ़ोतरी दिल्ली (Delhi) के अलावा हरियाणा (Haryana) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में काफी हो रही है। सिन्हा के मुताबिक दिल्ली और उत्तर प्रदेश में आर वैल्यू दो से ज्य़ादा है। महानगरों की बात करें तो मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु में भी आर वैल्यू एक से अधिक है।