Terrorist Killed: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के दौरे से दो दिन पहले सुरक्षा बलों (Security Forces) ने आतंकवादियों पर दबाव बढ़ा दिया है। आज सुबह जम्मू कश्मीर में दो ऑपरेशन (2 Anti Terrorist Opreation) चल रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 6 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। चार आतंकी बारामुला इलाके में मारे गए हैं और दो आतंकियों को जम्मू में मार गिराया गया है। जम्मू में मारे गए आतंकियों को इंडियन आर्मी स्टेशन के नज़दीक मुठभेड़ में मारा गया है।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर में चड्ढा कैंप के पास सुबह करीब सवा चार बजे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की जवानों को लेकर जा रही बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया। जिसमें एक एएसआई का बलिदान हो गया तो वहीं दो जवान गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।