Common Civil Code: उत्तर प्रदेश ने भी कहा कि कॉमन सिविल कोड लागू करने पर हो रहा है विचार

Common Civil Code: उत्तराखंड (Uttarakhand) के बाद अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार भी जल्द ही कॉमन सिविल कोड लागू करने पर काम कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के भोपाल (Bhopal) में देश के सभी राज्यों में कॉमन सिविल कोड लागू करने की बात कहने के बाद अब बीजेपी शासित अन्य राज्य (BJP Govern states) भी इसको लागू करने की तैयारियों में लग गए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (UP dy.CM Keshav Prasad Mourya) ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भी कॉमन सिविल कोड लागू होना चाहिए।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सभी को समान नागरिक संहिता यानी कॉमन सिविल कोड की मांग करनी चाहिए और इसे लागू किए जाने का स्वागत भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार भी इस ओर सोच रही है। हम इसके पक्ष में हैं और यह उत्तर प्रदेश और देश के लोगों के लिए जरुरी है। उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता बीजेपी के मुख्य संकल्पों में से एक है।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को भोपाल में पूरे देश में जल्द ही कॉमन सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) लागू करने के संकेत दिए थे। भोपाल में बीजेपी के पार्टी कार्यालय में, उन्होंने कोर कमेटी की मीटिंग में कहा कि अयोध्या का राम मंदिर, अनुच्छेद 370 और ट्रिपल तलाक जैसे मुद्दों के फैसले आ गए हैं। अब कॉमन सिविल कोड की बारी है। उन्होंने कहा उत्तराखंड में कॉमन सिविल कोड पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू हो रहा है। ड्राफ्ट तैयार हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *