Fake News Again: आप विधायक अतिशी एक बार फिर झूठ बोलने पर फंसी

Fake News Again: दिल्ली में मंदिर तोड़ने की अफवाह के बाद अब आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) की प्रवक्ता और विधायक अतिशी मारलेना (AAP MLA Atishi) का एक ओर मामले में सार्वजनिक तौर पर फेक न्यूज (Fake news) फैलाते हुए पकड़ी गई है। अतिशी मारलेना ने सोशल मीडिया पर एक ट्विट में लिखा था कि केरल से कुछ अधिकारी दिल्ली के कालकाजी स्कूल (Kalkaji School) में दिल्ली एजुकेशन मॉडल (Delhi Education Module) देखने के लिए आए हैं। जोकि इस मॉडल को अपने यहां केरल (Kerala) भी लागू करना चाहते हैं। अतिशी ने इसके साथ कुछ फोटोग्राफ भी शेयर की थी। जिसमें वो कुछ लोगों के साथ स्कूल में दिख रही हैं, हालांकि वो कौन से अधिकारी थे, इसके बारे में अतिशी ने कोई जिक्र अपने पोस्ट में नहीं किया था।

आप विधायक के सोशल मीडिया पर इस बयान के बाद केरल के एजुकेशन और लेबर मंत्री वी शिवनकुट्टी ने इस दावे को झुठा करार दे दिया, उन्होंने लिखा कि केरल के एजुकेशन डिपार्टमेंट ने किसी भी अधिकारी को दिल्ली एजुकेशन मॉडल स्टडी के लिए नहीं भेजा है। दूसरी ओर दिल्ली के अधिकारियों को केरल के शिक्षा के मॉडल की स्टडी के लिए जरुरत सहायता दी गई है। अतिशी के दावे पर तंज कसते हुए केरल के एजुकेशन मंत्री ने लिखा कि, “मैं ये भी जानना चाहता हूं कि कौन से अधिकारियों हैं जो इस स्टडी के लिए दिल्ली आए हैं”।   

हालांकि बाद में सोशल मीडिया पर आप विधायक अतिशी से सवाल पूछे जाने लगे तो उन्होंने कालकाजी सरकारी स्कूल में आए, व्यक्तियों के नाम दिए। केरल की जिन संस्थानों से लोग स्कूल में आए थे, वो दरअसल प्राइवेट संस्थाएं हैं। उनका सरकार से कोई लेना देना नहीं है। दोनों ही प्राइवेट एसोसिएशन हैं, जिसको आप विधायक ने इस तरह लिखा है, जैसे कि केरल सरकार के अधिकारी दिल्ली मॉडल स्टडी करने आए हैं।

इससे पहले कल भी अतिशी ने दावा किया था कि केंद्र सरकार श्रीनिवासपुरी में एक मंदिर को तोड़ने जा रही है, जिसपर बाद में बीजेपी ने कहा था कि ये दावा झुठ फैलाने के उद्देश्य से किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *