Navneet Rana:अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को महाराष्ट्र में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। नवनीत राणा और उनके पति मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते थे। इसलिए उनपर महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने देशद्रोह का केस लगा दिया।
कोर्ट पेश में बांद्रा कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मुंबई पुलिस ने उनके लिए पुलिस कस्टडी मांगी थी, जिसे अदालत ने खारिज किया। राणा दंपति के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 ए में मामला दर्ज किया गया है। यह धारा राजद्रोह पर लगाई जाती है। पेशी से पहले नवनीत के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 में एक और एफआईआर दर्ज हुई है। उन पर सरकारी काम में दखल देने का आरोप लगा है।
शिवसेना का कहना है कि राणा दंपत्ति को हनुमान चालीसा नहीं पढ़नी थी, बल्कि उन्हें उन्माद फैलाना था, इसलिए वो मुख्यमंत्री के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ना चाहते थे।