PM Modi in Kashmir: जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi in Jammu Kashmir) एक नया इतिहास रचने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज ना सिर्फ वहां एक रैली करने जा रहे हैं, बल्कि वो राज्य में विदेशी निवेशक भी प्रधानमंत्री के साथ रहेंगे। पाकिस्तान सीमा (Pakistan Border) से करीब 25 किलोमीटर (करीब 10 किमी एरियल डिस्टेंस) दूर पल्ली गांव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली होगी। जहां से वो राज्य में 20 हज़ार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। इस दौरान राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन के बाद जम्मू कश्मीर में प्रधानमंत्री की यह पहली रैली होगी। राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर हो रही यह रैली अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है। जम्मू-कश्मीर में त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था को लागू किया गया है। इस रैली में पंच-सरपंच अपने अनुभव राज्य की जनता के साथ साझा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी रैली में जम्मू कश्मीर के लिए औद्योगिक विकास पैकेज में बढ़ोत्तरी का एलान करने के साथ साथ भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनावों की जमीन तैयार करेंगे।
क्या क्या होगा पैकेज में
प्रधानमंत्री मोदी चिनाब नदी पर लगभग 1400 मेगावट की दो हाइड्रो पावर प्लांट रतले व क्वार का भी नींव पत्थर रखेंगे। रतले की अनुमानित लागत 5300 करोड़ और क्वार की अनुमानित लागत 4500 करोड़ है।
प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रेस पर कार्य का शुभआरंभ करेंगे। साथ ही लोगों को अच्छी गुणवत्ता वाली जेनरिक दवाएं सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने के लिए वह 100 जन औषधी केंद्रों को भी जनता को समर्पित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी जम्मू कश्मीर के विभिन्न उत्पादों पर आधारित प्रदर्शनी का भी उद्घाटन भी करेंगे।
केंद्र शासित प्रदेश में छह हजार बिस्तरों वाले अस्पतालों के साथ मेडिसिटी बनेगी। प्रधानमंत्री मोदी पल्ली गांव में 500 किलोवाट का सौर ऊर्जा प्लांट जनता को समर्पित करेंगे। देश के प्रत्येक जिले में 75 तलाबों वाली योजना में अमृत सरोवर का शुभारंभ भी करेंगे।