Elon Musk bought Twitter: आखिरकार दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ट्विटर इंक को खरीद ही लिया। ट्विटर कंपनी बोर्ड ने सोमवार देर शाम एलन मस्क के 54.20 डालर प्रति शेयर की पेशकश को मंजूर कर लिया है। ये दुनिया की अभी तक की सबसे बड़ी और महंगी डील है। इसमें 43 बिलियन अमरीकी डॉलर नकद यानी करीब 3200 अरब रुपये में यह डील हुई है।
एलन मस्क ने किया ऐलान
ट्विटर का नया मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर ट्वीट किया, जिसमें लिखा, ‘स्वतंत्र भाषण कार्यशील लोकतंत्र का आधार है और ट्विटर एक डिजिटल टाउन स्क्वायर है, जहां मानवता के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मामलों पर बहस होती है।’ मस्क ने इसपर आगे लिखा, ‘मैं भी नई सुविधाओं के साथ उत्पाद को बढ़ाकर ट्विटर में कुछ नए फीचर जुड़वाना चाहता हूं, जैसे कि एल्गोरिदम को ओपन सोर्स बनाना चाहता हूं, स्पैम बोट्स को खत्म करना चाहता हूं और सभी यूजर्स को प्रामाणिकता यानि ब्लू टिक देना चाहता हूं, जिससे लोगों में ट्विटर पर भरोसा बढ़े। ट्विटर में जबरदस्त क्षमता है- मैं इसे अनलाक करना चाहता हूं।