Arvind Kejriwal: कोरोना पर प्रधानमंत्री के भाषण के समय सोने की मुद्रा में दिखे केजरीवाल

Arvind Kejriwal: कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बैठक में प्रधानमंत्री मोदी का अपमान करते नज़र आए। इस बैठक में जब प्रधानमंत्री कोरोना जैसे गंभीर मुद्दे पर अपनी बात कह रहे थे, उस वक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी कुर्सी पर आराम तल्बी की मुद्रा में नजर आए। जबकि पूरे देश के बाकी राज्यों के मुख्यमंत्री गंभीरता के साथ प्रधानमंत्री की बात सुन रहे थे। इस विडियो को देखने के बाद बीजेपी नेता के कई नेताओं ने केजरीवाल में मुद्दों को लेकर गंभीरता की कमी बताई है। बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद जय हिंद ने केजरीवाल के इस बैठक में सोने की मुद्रा में जाने पर लिखा कि क्या केजरीवाल बोर हो गए थे या उन्हें तमीज नहीं है। क्या कोई मुख्यमंत्री इतनी महत्वपूर्ण बैठ में इस तरह का आचरण करता है?

इससे पहले भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री की कोरोना की बैठक का छुपकर लाइव करते हुए भी पकड़े गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *