Corona Child Vaccination: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Miniter of Health Mansukh Mandavia) ने कहा कि विशेषज्ञ समिति की सिफारिश के आधार पर पांच से 12 साल के बच्चों के टीकाकरण (Child Vaccination) पर फैसला होगा। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को होने वाली टीकाकरण पर नेशनल टेक्निकल एडवाइजारी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (एनटागी) की मीटिंग में इस मुद्दे पर फैसला हो सकता है।
मंडाविया ने कहा कि 5 से 12 आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन पर फैसला विशेषज्ञ समिति की सिफारिश को देखते हुए लिया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा में कहा था कि सरकार की प्राथमिकता स्कूलों में विशेष अभियान के साथ सभी योग्य बच्चों का जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करना है।
भारत के ड्रग रेगुलेटर DCGI ने भी बायोलाजिकल ई की कोरोना वैक्सीन कार्बेवैक्स के लिए पांच से 12 साल की उम्र के लोगों के लिए और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को छह से 12 साल की उम्र के बच्चों के लिए आपातकालीन मंजूरी दी थी। फिलहाल 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को कार्बेवैक्स वैक्सीनेशन दी जा रही है।
24 दिसंबर, 2021 को 12-18 आयु वर्ग के लिए कोवैक्सीन को आपातकालीन मंजूरी मिली थी भारत ने 16 मार्च से 12-14 वर्ष की आयु के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू किया है।
188.40 करोड़ से अधिक वैक्सीन
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश का कोरोना वैक्सीनेशन कवरेज 188.40 करोड़ से ज्यादा का हो गया है। मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास 19.58 करोड़ से ज्यादा के कोरोना वैक्सीन डोज अभी उपलब्ध हैं।
कोरोना के मामले बढ़े
इधर, गुरुवार को कोरोना के 3,303 नए मामले सामने आए हैं। इससे देश में सक्रिय मामले बढ़कर 16,980 हो गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान कोरोना से 39 और लोगों की मौत हो गई।