Drugs in Jamia: दिल्ली दंगों में प्रमुख भूमिका निभा चुका शाहीन बाग अब ड्रग तस्करी का भी बड़ा सेंटर बन गया है। नार्कोटिक्स विभाग ने छापेमारी में इस इलाके से 100 करोड़ रुपये से ज्य़ादा की ड्रग्स बरामद की है। ये पहला मौका है जब इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स इस इलाके से बरामद हुई है।
एनसीबी चीफ एसएस प्रधान ने ड्रग्स को लेकर कई नए खुलासे किए हैं। एनसीबी चीफ ने बताया कि ड्रग्स का पूरा एक सिंडिकेट है। ये सिंडिकेट देश की समुद्री और भूमि सीमा मार्गों के जरिए से भारत में ड्रग्स की तस्करी कर रहे हैं। ये लोग विभिन्न सामानों के साथ हेरोइन भी भारत में लाते हैं।