Coal India CMD: पावर प्लांट्स में “पर्याप्त कोयला” कोल इंडिया की प्राथमिकता

Coal India CMD: बिजली संकट के बीच देश की सबसे बडी कोयला कंपनी कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल (Coal India Chairman Pramod Aggarwal) ने कहा है कि बिजली उत्पादन के लिए प्लांट्स में पर्याप्त स्टॉक (Coal stocks in Power Plants) हो, इसके लिए कर्मचारियों को कोयला उत्पादन लक्ष्य को पार पाना है। कंपनियों के कर्मचारियों और अधिकारियों को भेजी एक चिट्ठी में कोल इंडिया चेयरमैन ने कहा कि पावर प्लांट्स को पर्याप्त कोयले की आपूर्ति करना उसकी ‘प्राथमिकता’ है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों से चालू वित्त वर्ष में 70 करोड़ टन के कोयला उत्पादन और उठाव के लक्ष्य से आगे निकलने की कोशिशों को तेज करने के लिए कहा है।

कर्मचारियों को चिट्ठी

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रमोद अग्रवाल ने कर्मचारियों को भेजी चिट्ठी में लिखा कि कंपनी की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि बिजली की कमी के बीच पावर प्लांट्स के पास घरेलू कोयले का पर्याप्त भंडार हो। अग्रवाल ने कर्मचारियों से कहा कि वे इसे अपना ‘पावन’ लक्ष्य मानें। उन्होंने कहा, ‘कोल इंडिया की देश के पावर प्लांट्स तक कोयला पहुंचाने की प्राथमिकता कर रही है। घरेलू कोयले का पर्याप्त भंडार हो और देश को उचित दामों पर बिजली मिले, यहीं उनकी प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *