CharDham Yatra: दुनियाभर में मशहूर चार धाम यात्रा आज से शुरु हो रही है। अक्षय तृतिया (Akshay Tritya) के दिन सुबह गंगोत्री-यमनोत्री धाम (Gangotri-Yamunotri Dham) के कपाट खुल गए हैं। इसके बाद 6 मई को केदारनाथ (Kedarnath Dham will open on 6th May) और 8 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। चार धाम यात्रा में इस बार 60 लाख से अधिक यात्रियों के आने की उम्मीद जताई जा रही है।
यात्रा के लिए अभी तक 2.50 लाख यात्री रजिस्ट्रेशन भी करा चुके हैं। सबसे ज्यादा एक लाख से ज्यादा यात्रियों ने बाबा केदारनाथ जी के दर्शनों के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। हालांकि, राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की संख्या सीमित कर दी है।
सरकारी निर्देश के मुताबिक, बद्रीनाथ में प्रतिदिन केवल 15,000, केदारनाथ धाम में 12,000, गंगोत्री में 7,000 और यमुनोत्री में प्रतिदिन केवल 4,000 श्रद्धालु ही प्रतिदिन जा सकेंगे। यह व्यवस्था अगले 45 दिन तक चलेगी।