Delhi water crisis: चुनावी राज्यों में “पीने के पानी का मॉडल” भी बताएं केजरीवाल

Delhi water crisis: दूसरे राज्यों में जाकर दिल्ली के मॉडल (Delhi Water Model) की बात करने वाले अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) और आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के नेताओं से दिल्ली से विधायक जितेंद्र महाजन (Delhi MLA Jitendra Mahajan) ने वॉटर मॉडल की बात करने की अपील की है। जितेंद्र महाजन ने कहा कि दिल्ली में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन पूरी दिल्ली सरकार दिल्ली से गायब होकर दूसरे राज्यों में दिल्ली के झूठे शिक्षा और हेल्थ मॉडल की बात कर रही है। लेकिन दिल्ली के वॉटर मॉडल की बात नहीं कर रहे हैं।
जितेंद्र महाजन ने कहा कि पूरी दिल्ली में पिछले कई दिनों से पेयजल की भयंकर किल्लत चल रही है और रोहताश नगर विधानसभा में तो पीने का पानी नहीं आ रहा है, जहां पानी आ भी रहा है तो गंदा पानी आ रहा है। विधायक जितेंद्र महाजन के अनुसार स्थानीय निवासियों तथा स्वयं मेरे द्वारा भी संबंधित अधिकारियों को बार-बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है तथा जनता पीने के पानी के लिए अत्यधिक परेशान है दिल्ली जल बोर्ड दिल्ली की जनता को साफ तथा पर्याप्त पेयजल देने में नकारा साबित हुआ है। लोगों को कई कई दिनों से पीने का पानी नहीं मिल रहा है। ऐसे में इस दिल्ली के वॉटर मॉडल की चर्चा भी हिमाचल प्रदेश, गुजरात में जाकर केजरीवाल को करनी चाहिए।

विधायक जितेंद्र महाजन के अनुसार दिल्ली सरकार एक तरफ 24 घंटे सातों दिन पीने का पानी देने का वादा करती है, लेकिन पूरी दिल्ली में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। मेरी विधानसभा रोहतास नगर में तो स्थिति अत्यंत चिंताजनक है और ऐसे लोगों की स्थिति और भी दयनीय है। यहां पिछले कई दिनों से पीने का पानी नहीं है और पूरी सरकार चुनावी टूअर पर निकली हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *