PM Narendra Modi: “प्रवासी भारतीय दुनिया को लोकल प्रोडक्ट की ताकत को बताएं”

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मनी (Germany) में भारतीय समुदाय को सोमवार को कहा कि एक नए पुनरुत्थान वाले भारत ने दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने का मन बना लिया है और उन्होंने प्रवासी भारतीयों (NRI Indian’s) से देश की मदद करने का आग्रह किया, ताकि भारत वैश्विक स्तर पर बड़ी प्रगति कर सके। भारतीय समुदाय (Indian Diaspora) को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि युवा और महत्वाकांक्षी भारत ने तेजी से विकास करने के लिए राजनीतिक स्थिरता की जरूरत को जाना समझा और महज एक बटन के स्पर्श से तीन दशकों की अस्थिरता को देश में खत्म कर दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज मैं आपसे मोदी सरकार के विषय में बात नहीं करने आया हूं। आज मन करता है कि जी भरकर आप लोगों से भारत के लोगों की शक्ति और उनके सामर्थ्य के बारे में बात करूं और उनका गौरव गान भी करूं। आज सरकार निवेशकों के पांव में जंजीरें डालकर नहीं उनके मनोबल को बढ़ाकर आगे चल रही है। आज दुनियाभर में कारोबार का सबसे बेहतर माहौल भारत में मौजूद है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मैं आप सभी से यह आग्रह करूंगा कि भारत के लोकल को ग्‍लोबल बनाने में मेरा सहयोग दें। आप सब भारत के लोकल की विविधता, ताकत और खूबसूरती से दुनियाभर के लोगों को बहुत आसानी से परिचित करा सकते हैं।

उन्होंने पर्यावरण पर कहा कि बीते आठ वर्षों में हमने भारत में एलपीजी कवरेज को 50 परसेंट से बढ़ाकर लगभग 100 परसेंट कर दी है। यही नहीं भारत के हर घर अब एलईडी बल्ब जल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *