Maharashtra Loudspeaker: लाउडस्पीकर पर अजान के समय बजी हनुमान चालीसा

Maharashtra Loudspeaker: महाराष्ट्र पुलिस (Maharasthra Police) के अजान के वक्त बाकी सभी पूजा (Pooja) के लाउडस्पीकर बजाने पर अघोषित रोक लगा दी है, बावजूद इसके महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) (MNS) ने अजान के दौरान दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) बजाने की अपील की है। उधर, मनसे प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ औरंगाबाद में भड़काऊ भाषण (Orangabad Hate Speech Case) का केस भी दर्ज हो चुका है और महाराष्ट्र पुलिस ने उन्हें नोटिस देकर पुलिस स्टेशन में पेश होने को कहा है। अब उनकी किसी भी समय उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। इसके बाद भी उन्होंने मनसे कार्यकर्ताओं से अपनी ताकत दिखाने का आह्वान किया है।

राज ठाकरे के ताल ठोकनें के बाद ठाणे के चारकोप इलाके में सुबह 5 बजे लाउडस्पीकर पर नवाज के दौरान मनसे कार्यकर्ताओं ने लाउडस्पीकर पर दोगुनी आवाज से हनुमान चालीसा भी बजाई है। वहीं, नासिक में भी नमाज के दौरान हनुमान चालीसा बजाने पर 7 महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इसके अलावा बांद्रा, भिवंडी और नागपुर में भी अजान के दौरान हनुमान चालीसा बजाई गई है। नागपुर में फिलहाल 7 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी को संवेदनशील इलाकों में तैनात कर दिया गया है।

सोशल मीडिया वायरल एक मैसेज में राज ने सभी नागरिकों से एक हिंदू की ताकत का प्रर्दशन करने को कहा है। इसके अलावा यह भी कहा कि यह अभी नहीं होगा, तो कभी नहीं होगा। राज ठाकरे ने कहा, ‘मैं सभी हिंदुओं से अपील करता हूं कि अगर 4 मई को आप लाउडस्पीकरों से अजान सुनते हैं, तो इसका जवाब उन जगहों पर लाउडस्पीकरों पर हनुमान चालीसा बजाकर दें। तभी उन्हें इन लाउडस्पीकरों की तकलीफ का एहसास होगा।

उन्होंने आगे कहा कि हिंदू त्योहार, स्कूलों और अस्पतालों के सामने साइलेंट इलाकों में बैन के बावजूद मस्जिदों को लाउडस्पीकरों पर प्रतिबंधों से छूट दी गई है। उन्होंने कहा, ‘मैं सभी हिंदुओं से अपील करता हूं कि, उन्हें हनुमान चालीसा सुनाएं, सभी स्थानीय मंडल और सतर्क नागरिक इसके खिलाफ एक हस्ताक्षर अभियान भी शुरू करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई मस्जिदों को लाउडस्पीकर बजाते हुए सुनता है, तो स्थानीय पुलिस स्टेशन में हर दिन हस्ताक्षर के साथ अपील पत्र जमा करें। नागरिकों को रोज 100 नंबर डायल करें और शिकायत दर्ज कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *