Rahul Gandhi: राहुल गांधी के नेपाल में चाइनीज़ अंबेस्डर के साथ पार्टी (Party in Nepal with Chinees Ambassador) करने के लेकर सोशल मीडिया पर आम लोग तरह तरह के सवाल उठा रहे हैं। साथ ही प्रमुख विपक्षी दलों ने भी इसको मुद्दा बनाया है। दरअसल कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक विडियो (Rahul Gandhi Neepal Video) आया था, जिसमें वो नेपाल के एक प्रमुख पब लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स में नेपाल में चीन की अंबेस्डर हाऊ यांकी के साथ दिखे। ये वहीं चीनी राजदूत है जो पाकिस्तान की राजदूत (Pakistan Ambassador) भी रही और बाद में नेपाल की राजदूत बनाई गई। इनपर नेपाल को भारत के खिलाफ भड़काने के आरोप भी लगे हैं। कहा जाता है कि हाऊ यांकी (Hau Yanqi) ने ही भारत के खिलाफ नेपाल को नया नक्शा बनाने के लिए तैयार कराया था। इस नक्शे में लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा नेपाल के हिस्से दिखाए गए थे। जोकि भारत के हिस्से हैं।
बड़ी बात ये है कि जिस पत्रकार सुमनीमा उधास की शादी में राहुल गांधी गए हैं, उस पत्रकार ने भी सोशल मीडिया पर लिखा था कि नेपाल को नया नक्शा बरसों पहले बना लेना चाहिए था।
कौन है यांकी
हाऊ यांकी चीन की एक ख़तरनाक डिप्लोमैट है, जोकि साउथ ईस्ट एशिया में चीन के प्रभाव को बढ़ाने के काम में लगी है। 1998 से 2001 में ये पाकिस्तान में राजदूत रही थी। जहां रहते हुए इन्होंने उर्दू सीखी और वहां पाकिस्तान में सभी राजनैतिक दलों के लोगों के साथ संबंध बनाएं। पाकिस्तान उस दौरान अमेरिकी दबाव से निकलकर चीन के साथ हो गया था। इसके बाद 2018 से नेपाल में चीन की राजदूत हैं, कहा जाता है कि यांकी ने चीन के प्रधानमंत्री के पी ओली को अपने कब्जे में लिया हुआ है और वो जब चाहे उनके घर जा सकती हैं। दोनों बिना विदेश मंत्रालय को जानकारी के मिलते भी हैं।
यांकी की धमक ऐसी है कि नेपाल आर्मी के प्रमुख कमल थापा को भी अपने हिसाब से चलाती हैं। अक्सर वो नेपाल आर्मी प्रमुख के साथ बैठकें करती हैं। भारत के कई जानकार बताते हैं कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली को यांकी ने हनी ट्रैप में फंसाया हुआ है और इसके सीक्रेट टेप यांकी के पास हैं। इसलिए यांकी को हनी ट्रैप में एक्सपर्ट भी कहा जाता है। यानि वो अपनी खुबसूरती में फंसाकर लोगों से काम कराती है। ऐसे में राहुल गांधी यांकी के साथ पार्टी करना राहुल गांधी के लिए मुश्किलों को बढ़ा सकता है।