Punjab Police: क्या दिल्ली से दोबारा किसी को ऐसे गिरफ्तार कर पाएगी पंजाब पुलिस?

Punjab Police: पंजाब पुलिस का तेजेंदर पाल बग्गा (Punjab Police arrested Tejendra Pal Bagga) को सुबह सुबह उठाना महंगा पड़ गया। बिना स्थानीय पुलिस को जानकारी दिए पंजाब पुलिस के इस ऑपरेशन के चलते ना सिर्फ पंजाब पुलिस के जवानों पर FIR हो गई, बल्कि हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने उन्हें कुरुक्षेत्र (Kurushtra) में रोककर पुलिस चौकी में बिठा लिया। पंजाब पुलिस के लिए आज का दिन एक काला दिन है, जब राजनैतिक कारण से उनके कामकाज पर इतना बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। इससे आने वाले दिनों में पंजाब पुलिस के मनोबल पर भी भारी असर पड़ेगा। ख़ास बात ये है कि इस केस में पंजाब पुलिस की भारी किरकिरी की वजह से आने वाले दिनों में दिल्ली या दूसरे राज्यों में पंजाब पुलिस शायद ही कोई सख्त कार्रवाई कर पाए।

दरअसल पंजाब पुलिस के 50 जवानों ने बीजेपी नेता तेजेंदर पाल बग्गा को गिरफ्तार कर ले गए थे। बाद मे तेजेंदर के पिता ने दिल्ली पुलिस के थाने में इसको अपहरण बताते हुए एफआईआर करा दी। चुंकि पंजाब पुलिस ने गिरफ्तारी से पहले स्थानीय पुलिस को जानकारी नहीं दी थी, लिहाजा बग्गा की गिरफ्तारी में उसने भारी चुक कर दी। साथ ही मामला राजनैतिक भी था, जिसमें सोशल मीडिया पर एक ट्विट के लिए बग्गा को गिरफ्तार करने पंजाब से 50 जवान आए थे।

जानकारों के मुताबिक अगर पंजाब पुलिस ने स्थानीय पुलिस को गिरफ्तारी के वाजिब कारण और जानकारी दी होती तो स्थानीय पुलिस पंजाब पुलिस का सहयोग करती, जैसा की बाकी राज्यों में होता है। लेकिन यहां मामला पूरी तरह से राजनैतिक स्कोर सैटेल करने का था। लिहाजा पंजाब पुलिस की इस मामले में बहुत ज्य़ादा किरकिरी हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *