Kedarnath Dham: समाधि से बाहर आए बाबा केदारनाथ, खुले मंदिर के कपाट

Kedarnath Dham: बाबा केदारनाथ के कपाट (Kedarnath Kapat) 6 महीनों के बाद खुल गए हैं। शुभ मुहूर्त के मुताबिक 6.25 मिनट पर विधि विधान के साथ कपाट को खोला है। मंदिर के रावल (Kedarnath Mandir Rawal) ने बाबा की डोली (Baba doli) के साथ मंदिर के गर्भ ग्रह में प्रवेश किया। वहीं मंदिर प्रांगण को पूरी तरह फूलों से सजाया गया है। कपाट खुलने और पूजा के बाद श्रद्धालुओं के दर्शन शुरु हो गए हैं।

इससे पहले, गुरुवार को ही केदारनाथ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा था। इसकी वजह से काफी यात्रियों को गौरीकुंड में ही रोकना पड़ा था। बाबा की डोली के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों ने 21 किमी की दूरी पैदल, घोड़े या पिट्‌ठू के जरिए शुरु कर दी थी। सुबह 6 बजे शुरू हुई डोली यात्रा शाम 4 बजे केदारनाथ धाम पर पहुंची हुई। क्षमता से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचने से केदारपुरी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, शुरुआती दिनों के चलते कई सुविधाएं अभी शुरु नहीं हो पाई हैं। पूरी तरह से टेंट का बंदोबस्त भी चल रहा है। इसके चलते होटलों में कमरों का किराया 10-12 हजार रुपए तक पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *