Punjab Police: पंजाब पुलिस ने बीजेपी नेता तेजेंद्र पाल बग्गा (BJP leader Tejendra Pal Bagga) को उनके घर से उठा लिया है। करीब 50 पंजाब पुलिस के जवानों ने बीजेपी नेता को उनके घर पर उठा लिया। तेजेंद्र पाल ने अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) की सोशल मीडिया पर आलोचना की थी, जिसके बाद से ही पंजाब पुलिस बग्गा को गिरफ्तार करने की फिराक में थी। बग्गा के पिता ने आरोप लगाया है कि जब वो इस गिरफ्तारी का विडियो ले रहे थे तो उनसे फोन छीन लिया गया और उनके चेहरे पर मुक्का मारा गया।
इससे पहले भी जिस जिस व्यक्ति ने अरविंद केजरीवाल की आलोचना की है, उसके खिलाफ पंजाब में केस रजिस्टर कराया जा रहा है और उसके खिलाफ पंजाब पुलिस के जरिए एक्शन लिया जा रहा है।
हालांकि दूसरी ओर पंजाब में क्राइम को वहां की पुलिस कंट्रोल नहीं कर पा रही है, ख़ासकर खालिस्तानी अब खुलेआम पंजाब में हुडदंग करने लगे हैं। हाल ही में पटियाला में खालिस्तानी समर्थकों ने एक मंदिर (Khalistani attacked on Temple) पर हमला कर दिया था।
बीजेपी नेता कपिल शर्मा ने कहा कि ऐसा लगता है कि पंजाब पुलिस अपने राज्य में कानून व्यवस्था को छोड़कर तेजेंद्र बग्गा को चुप कराने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही है। जबकि कोर्ट ने साफ कहा था कि अभी ऐसा कोई कदम उठाने की जरुरत नहीं है।
बग्गा को इस तरह पुलिस के जबरदस्ती उठाकर ले जाने के बाद बीजेपी ने इसको आड़े हाथों लिया है। बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि BJP बग्गा की गिरफ़्तारी की तीव्र शब्दों में निंदा करती है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिस तरह से अपने विरोधियों की आवाज़ दबाने की कोशिश कर रहे है, वो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।