Gyanwapi: आज मस्जिद के अंदर किया जाएगा सर्वे

Gyanwapi: बनारस में कल ज्ञानवापी परिसर का सर्वे (Servy in Gyanwapi campus) करने के बाद आज ज्ञानवापी मस्जिद के भीतर का सर्वे होगा। इससे पहले भारी गहमागहमी और सुरक्षा के बीच (Security in Gyanwapi area) शुक्रवार को करीब तीन बजे एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने पक्षकारों की मौजूदगी में ज्ञानवापी परिसर में सर्वे शुरू किया था। इस दौरान अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के पक्ष के वकीलों ने कमीशन को मस्जिद के भीतर जाने से रोक दिया। इस वजह से करीब एक घंटे तक पक्ष व विपक्ष में बहस चलती रही, बाद में पुलिस अधिकारियों ने माहौल को शांत कराया। करीब चार घंटे तक मस्जिद के परिसर में वीडियोग्राफी करने और बारीकी से वस्तुस्थिति की जांच की गई। कमीशन की कार्यवाही आज भी जारी रहेगी। इसके बाद सर्वे की रिपोर्ट तैयार की जाएगी और एडवोकेट कमिश्नर उसे 10 मई को आगे की सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *