Attack on Punjab Police Intelligence Headquarters: पंजाब में राकेट लांचर से हमला

Attack on Punjab Police Intelligence Headquarters: दरअसल मोहाली सेक्टर -77 में इंटेलिजेंस दफ्तर की बिल्डिंग (Punjab Police Intelligence Headquarters under attack) के तीसरे फ्लोर पर कल शाम लांचर से ग्रेनेड दागा गया। इसके साथ ही वहां जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हमला आरपीजी ( रॉकेट प्रोपेनल ग्रेनेड) (RPG) से किया गया था, इससे धमाके जैसी आवाज भी हुई। पुलिस का कहना है कि दागा गया ग्रेनेड फटा नहीं है। इसके बाद पूरे एरिया को सील कर दिया गया है। चंडीगढ़ और पूरे पंजाब में हाई अलर्ट (High alert in Chandigarh and Punjab) जारी हुआ है।

आम आदमी पार्टी की सरकार (AAP Government in Punjab) आने के बाद पंजाब में खालिस्तानियों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं, अब तो सरेआम खालिस्तान (Khalistan active in Punjab) के नारे भी पंजाब में लगाए जाने लगे हैं। पटियाला में तो खालिस्तानी समर्थकों ने एक मंदिर पर ही हमला कर दिया था और खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे। उधर एक जनमत संग्रह की बात भी की जा रही है। जिसके पोस्टर हिमाचल के गुरुद्वारे में भी लगे थे। ऐसे में खुफिया विभाग के मुख्यालय पर हमला पंजाब पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *