Punjab Police: पंजाब पुलिस का दावा आरपीजी से हमला करने वाले को किया गिरफ्तार

Punjab Police: पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि उसने खुफिया विभाग (Punjab Police intelegence department) के मुख्यालय पर राकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेट (आरपीजी) से हमला करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। इस हमले में फरीदकोट पुलिस ने तरनतारन जिले के गांव कुल्ला निवासी निशान सिंह को  गिरफ्तार किया है। ये हमलावर हाल ही में जेल से छुटकर आया है। ये पहले भी ड्रग्स के मामलों में रहा है

इस गंभीर मुद्दे पर पंजाब भर की सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर थी। फरीदकोट सीआइए स्टाफ ने इस जांच में अमृतसर से निशान सिंह को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया था। प्रारंभिक पूछताछ के बाद निशान सिंह को फरीदकोट से मोहाली ले जाया गया है

निशान सिंह के खिलाफ तरनतारन, अमृतसर, फरीदकोट, मोगा, गुरदासपुर जिले में स्नेचिंग, नशा तस्करी और अन्य अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। निशान सिंह अभी कुछ दिन पहले ही फरीदकोट जेल से छुटकर आया है। उसके पिछले आपराधिक रिकार्ड के साथ साथ पुलिस को कुछ और इनपुट भी मिले थे, जिनके आधार पर सीआइए ने निशान सिंह को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *